गोंडा11 मिनट पहले
कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह।
गोंडा में नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय ग्रेण्ड प्रिक्स नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने किया। प्रतियोगिता में देश के टॉप-10 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महिला खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री और पुरूष खिलाड़ियों को कुश्ती संघ इनाम देगा।
आयोजन के दौरान कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग पुराने हिंदू हैं। परिस्थितियां ऐसी थीं कि वह मुस्लिम बन गए। हम लोग इनका माइंडवास कराने में जुटे हुए हैं, ताकि इनको हिंदू धर्म में दोबारा लाया जा सके। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो वाले बयान पर कहा कि यह सोच ठीक नहीं है। उन्होंने बहुत गंभीर बात कही है। यह जानते हुए कि यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल चालाक और सिरफिरे हैं।

ग्रेण्ड प्रिक्स नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेते पहलावान।

ग्रेण्ड प्रिक्स नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के दौरान मंच पर मौजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह।