बिहारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य केदार पांडे का कल रात निधन हो गया। वह एक सप्ताह से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ने के बाद वे 5 बार से सीपीआई के विधान परिषद सदस्य थे। केदार पांडेय के निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा।

विधान परिषद सदस्य केदार पांडे।
इंदौर के पीतमपुर इलाके में बाइक सवार सहरसा के तीन मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों मजदूर दीपावली में घर लौट रहे अपने 7 अन्य परिजनों को छोड़ने इंदौर रेलवे स्टेशन गए थे। लौटने के दौरान बाइक सवार तीनों को ट्रक ने कुचल दिया।
इंदौर रेलवे स्टेशन से बाइक से लौट रहे तीनों मजदूर तेजाजी नगर पुल के समीप हादसा हुआ। मरने वाले तीनों मजदूर सलखुआ थाना के मुसहरनियां गाँव का रहने वाला था। इनमें अशोक पासवान के 32 वर्षीय पुत्र अरूण पासवान, विद्यानंद पासवान के 34 वर्षीय पुत्र बाबू साहब पासवान एवं नेती पासवान के 15 वर्षीय पुत्र कांग्रेस पासवान की मौत तेजाजी नगर ब्रिज के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई।

बाइक से लौट रहे तीनों मजदूर का इंदौर के तेजाजी नगर पुल के समीप हादसा हुआ।