पर्थ12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान की टीम गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तान वाली पाकिस्तान टीम को क्वालिफायर स्टेज से सुपर-12 में पहुंचने वाली जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया। इस शिकस्त से कप्तान बेहद मायूस नजर आए। कहा- हम तीनों ही डिपार्टमेंट में कमजोर रहे। अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है।
पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से हराया था। अब वो दूसरा मैच जिम्बाब्वे से भी हार गए। दोनों ही मैच में हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स टीम सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं।
एक्स्ट्रा पेसर खिलाना पड़ा भारी
बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आसिफ अली की जगह पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर को खिलाया। इस फैसले को सही बताते हुए बाबर ने कहा- पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद थी। इसीलिए हमने एक बैट्समैन कम करके एक्स्ट्रा पेसर खिलाया।
बाबर का यह फैसला भारी पड़ा। बाबर और रिजवान जैसे वर्ल्ड क्लास बैटर्स के बावजूद टीम 131 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। वसीम जूनियर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे, लेकिन बैटिंग में वो फ्लॉप रहे।

टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 विकेट लिए थे।
तीनों ही डिपार्टमेंट में कमजोर साबित हुए
मैच के बाद बाबर ने कहा- मेरे और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद शान मसूद और शादाब खान ने पार्टनरशिप की। शादाब के आउट होते ही बल्लेबाजी बिखर गई और हम मैच जीत नहीं सके। सच कहूं तो हम तीनों ही डिपार्टमेंट में कमजोर रहे। एक टीम और कप्तान के रूप में इसे कबूल करना मुश्किल है।
अब कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल में
पाकिस्तान को लगता है कि अब सेमी में पहुंचना बहुत मुश्किल है। बाबर ने कहा- 2 मैच में 2 हार के बाद अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले 2 दिन बाकी है। हम गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में बेहतर परफॉर्म करेंगे।
पाकिस्तान टीम अब रविवार को पर्थ में नीदरलैंड, 3 नवंबर को सिडनी में साउथ अफ्रीका और 6 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-2 के अपने बाकी मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप में 4 रन बना सके हैं बाबर
पर्सनल फ्रंट पर भी बाबर आजम जूझ रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW कर दिया था। जिम्बाब्वे के सामने भी वो 9 बॉल पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उनके ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान भी इस वर्ल्ड कप में 4 और 14 रन की पारी ही खेल सके हैं।

बाबर आजम वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 4 रन बना सके हैं।
लाजवाब फील्डिंग
जिम्बाब्वे पारी के दौरान 14वां ओवर शादाब खान कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर चकाबवा बैटिंग करने आए। उन्होंने स्पिन होती लेंथ बॉल को फ्रंट फुट पर लेग साइड में खेलना चाहा। बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर चली गई। फर्स्ट स्लिप में खड़े बाबर ने अपने से दूर जाती गेंद को दाहिनी तरफ डाइव लगाकर लपक लिया।

4 बॉल पर 4 रन नहीं बना सका था पाक
जिम्बाब्वे के खिलाफ पाक को आखिरी 6 बॉल पर 11 रन चाहिए थे। टीम ने 2 बॉल पर 7 रन बना लिए थे। लेकिन, आखिरी 4 बॉल पर टीम 4 रन नहीं बना सकी। नीचे के ग्राफिक में देखें में आखिरी 6 बॉल का रोमांच…
