बाबर आजम को मिला ‘पाकिस्तान का पद्मभूषण’, सितारा-ए-इम्तियाज पाकर कप्तान ने रचा इतिहास – babar azam becomes the youngest person to receive third pakistan civilian award sitara e imtiaz

0
0


मुंबई: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को देश का तीसरा शीर्ष नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज प्रदान किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया में जानकारी के अनुसार सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान आजम को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के गवर्नर मोहम्मद बालिग ने यह सम्मान दिया। मात्र 28 साल की उम्र में बाबर आजम सितारा-ए-इम्तियाज पाने वाले सबसे युवा बन गए हैं।

अगर भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से तुलना की जाए तो सितारा-ए-इम्तियाद को पद्मभूषण कहा जा सकता है। भारत में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया है, इसके बाद पद्म पुरस्कारों की बारी आती है, जिसमें पद्मविभूषण, पद्मभूषण के बाद पद्मश्री होता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मिलता है।

पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  1. निशान-ए-पाकिस्तान
  2. हिलाल-ए-पाकिस्तान
  3. सितारा-ए-पाकिस्तान
  4. तमगा-ए-पाकिस्तान

बाबर आजम ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने माता-पिता की उपस्थिति में सितारा-ए-इम्तियाज प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार मेरे माता-पिता, प्रशंसकों और पाकिस्तान के लोगों के लिए है।’

Asia Cup: बिना पाकिस्तान जाए भारत खेलेगा टूर्नामेंट, टीम इंडिया के मैच विदेश में होंगे, जानें पूरा प्लान

.



Source link