समस्तीपुर4 घंटे पहले
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना समस्तीपुरक्षेत्र के मालीनगर गांव के पास शुक्रवार शाम बाजार से घर लौट रहे एक युवक को कतिपय लोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के ही मालीनगर गांव के राम कुमार चौधरी के रूप में की गई है।
जख्मी रामकुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार शुरू किया गया है घटना के संबंध में बताया गया है कि रामकुमार शाम मे बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही राम नाथ साहनी ,मनीष चौधरी, निरंजन चौधरी आदि ने उसे गांव से पहले घेर लिया और पूर्व में हुए विवाद को लेकर दर्ज मामला को उठाने की बात कही। युवक का कहना है कि जब उन्होंने पूर्व का मामला उठाने से इनकार किया तो तीनों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दी।
युवक के हाथ पेट में चाकू लगी है ।हल्ला होने पर जब गांव के लोग दौड़े तो सभी लोग वहां से फरार हो गया। बाद में लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है ।नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले की जांच की जा रही है।