बाइक से भाई को लाने जा रहे थे मोकामा, खड़ी हाइवा से हुई टक्कर | Mokama was going to bring brother by bike, collided with steep highway

0
0

नालंदा10 मिनट पहले

नालंदा में बिहटा-सरमेरा टू लेन पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के दिलखुश होटल के समीप का है। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के सकलदेव नगर निवासी स्वर्गीय गया प्रसाद सिंह के (38) वर्षीय पुत्र कंचन कुमार के रूप में की गई है।

छठ पर्व को लेकर आये हुए थे गांव

घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि कंचन कुमार अपने भाई को लाने बाइक से बरबीघा से मोकामा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच सरमेरा थाना क्षेत्र के दिलखुश होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे गाड़ी की लाइट से चकमा खा कर सड़क किनारे खड़ी हाईवा में टकरा गए। इस हादसे में कंचन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कंचन कुमार पेशे से सिविल इंजीनियर थे और पुणे में पोस्टेड थे। छठ पर्व को लेकर गांव आये हुए थे। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिली।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ​​​​​​​

सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी हाइवा में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link