- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- Palamu
- Husband Was Beating Sister, When She Went To Save Her Brother in law Hit Her Sister in law So Much That She Was Admitted To The Hospital
पलामू4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहर थाना
पालमू के शहर थाना क्षेत्र में जीजा ने साली को इतना मारा कि वह अस्पताल में भर्ती हो गयी। साली अपने जीजा से बहन को बचाने गयी थी। इस बीच बचाव में जीजा ने पत्नी को छोड़ साली को ही मारना शुरू कर दिया। जीजा को साली को पीटना भारी पड़ा, पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। मामला शहर थाना क्षेत्र का है। आरोपी संतोष राम नदी किनारे स्थित आदर्श नगर हरिजन मोहल्ला का रहने वाला है। संतोष की साली मालती देवी हरिहरगंज थानाक्षेत्र के कटैया गांव में रहती है। चार महीने पहले मालती अपनी बहन ललिता देवी से मिलने उसके घर आयी थी। मालती ने देखा कि उसके जीजा बहन को बुरी तरह पीट रहे हैं। मालती ने बहन को बचाने का प्रयास किया, तो संतोष उससे उलझ पड़ा और उसकी भी जमकर पिटाई करने लगा। इस मारपीट से मालती को गंभीर चोट आयी और उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मालती ने 10 जून को शहर थाना में आवेदन देते हुए जीजा संतोष राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस लंबे समय से संतोष राम की तलाश कर रही थी । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि सन्तोष अपने घर आया हुआ है।इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रात में उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।