पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी को लिखा चिठ्ठी

0
0


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माफियाओं व उनकी अवैध संपत्तियों पर चल रहे बुल्डोजर की कार्रवाई की देश-विदेश तक में चर्चा हो रही है। वहीं अब माफिया प्रवृत्ति के लोग भी सीएम योगी की तारीफ करने में जुट गए है। इसी क्रम में हाल ही में लखनऊ पेशी पर आये अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफों के पुल बांध दिए थे वहीं अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम की तारीफ करते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए उन्हें पत्र लिखा है। बता दें, अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफ में उन्हें बहुत बहादुर, ईमानदार और मेहनती बताया था।

पुलिस अधिकारी पर अतीक की पत्नी का आरोप
अतीक की पत्नी ने सीएम योगी को दीपावली की बधाई देते हुए पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बयां की है। उन्होंने पत्र लिखकर बताया कि हम लोगों के खिलाफ बहुत सारी कायर्वाही हुई लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। क्योंकि बीजेपी अपने हिंदू-मुसलमान की पालिसी और अपने एजेंडे के तहत काम कर रही है। लेकिन मुझे शिकायत ये है कि मेरे 18-20 साल के पढ़ने वाले छात्र बच्चे जेल भेजे जा रहे हैं। मेरा बेटा अली, जो कि 18 साल का है और अभी 12वीं क्लास पास करके यूनिवर्सिटी में लॉ में एडमिशन लेने जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यहां के कुछ पुलिस अधिकारी जिसमें प्रमुख रूप से आईजी प्रयागराज शामिल है ने हम लोगों के विरोधियों से मिलकर बहुत पैसा लेकर मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया है।

मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया- शाहिस्ता
पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी जो जल्दी ही रिटायर होकर चुनाव लड़ना चाहते है इन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के खिलाफ बिल्कुल फर्जी मुकदमा लिखवाया और तुरंत इनाम घोषित करके उसे जेल भेज दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यही अधिकारी अब मेरे बेटे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कायर्वाही करना चाहते हैं।

सीएम योगी से अतीक की पत्नी ने पूछा…
पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी से पूछा कि माननीय योगी जी अगर आप ईमानदार है तो मेरा निर्दोष बेटा अली क्यों जेल में है और किन लोगों की साज़िश से मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा कायम हुआ? साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर सीएम को अवगत कराया कि आज जिले में हालात ये है कि अगर कोई किसी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने जाता है तो पुलिस अधिकारी द्वारा उससे कहा जाता है कि पहले अतीक अहमद के बच्चों का नाम डालो तब एफआईआर लिखी जाएगी।

शाइस्ता ने सीएम योगी से मिलने का समय मांगा
शाहिस्ता ने बेटे को फर्जी जेल भेजने को लेकर सीएम योगी से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा यहां का प्रशासन झूठे झूठे मुकदमे कायम करके एकतरफा कायर्वाही करके केवल टेलीविजन पर अखबारों में ख़बर चलवा कर आपको खुश करना चाहते हैं। वहीं अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी से बिना भेदभाव और दबाव के मिलने का समय मांगा है। ने कहा कि हम भी पसमांदा मुस्लिम समाज से हैं।
रिपोर्ट- अभय सिंह, लखनऊ



Source link