जानकारी अनुसार बीती रात सोनारी थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि पांडे कॉलोनी के रहने वाले अमित शर्मा के घर के पास बने चबूतरे में कुछ युवक अड्ड़ेबाजी कर रहे थे। अमित शर्मा ने जब उसका विरोध किया तो उनलोगो ने अमित शर्मा के साथ मारपीट की। इसके बाद अमित शर्मा ने इसकी शिकायत सोनारी थाना में दर्ज कराई। इस सूचना पर सोनारी के पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां बैठे युवको को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद जब पुलिस टीम वापस लौट गई।
गश्ती दल जाते ही अड्डेबाजी करने वाले युवकों ने अमित शर्मा के साथ मारपीट की। इस मारपीट के बाद पुनः पुलिस टीम वहां पहुंची। तो वहा बैठे युवको ने पत्थर से गश्ती दल पर ही हमला कर दिया। इस हमले में गश्ती दल में शामिल ए एस आई सुमीत कुमार और सिपाही विरेन्द्र दास गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि एक अन्य सिपाही देवशऱण भागकर अपनी जान बचाई। उन युवकों के फेंके पत्थर से पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही घायलों के इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां ए एस आई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Buxar News: बक्सर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, की गाड़ियों में तोड़फोड़
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
इस सबंध में डी एस पी कमल किशोर ने बताया कि सोनारी थाना के पांडे मोहल्ला से एक महिला ने सोनारी थाना में शिकायत की थी कि कुछ लड़के उसके घर से पास अड्डेबाजी और नशाबाजी करते है। उसी शिकायत पर गश्ती दल पहुंची तो गश्ती दल पर उन असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में ए एस आई सुमित कुमार को काफी चोटे आई है। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि दूसरे सिपाही को भी चोट आई हैं। दोनो को इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा सभी की पहचान कर ली गई है। जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।