पलटने के साथ ही धू-धू कर जलने लगा, ड्राइवर और खलासी ने कुदकर बचाई जान | As soon as it overturned, it started burning, the driver and the helper saved their lives by jumping

0
0

मुजफ्फरपुर7 मिनट पहले

आग लगने से जलने लगा ट्रक

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बेनिबाद चौक के समीप NH57 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे से 20 फीट गड्ढे में पलट गया। पलटने के साथ ही ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी ने कुदकर अपनी जान बचाई। ट्रक पर आलू लोड था। देखते-देखते ट्रक पूरी तरह से जल गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नही आई है। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों ने बताया की ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा पलटा। आग इतनी भयानक थी कि ट्रक के केबिन और आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुर्घटना ठीक बागमती नदी के धारा के उपर बने हुए पुल पर हुआ। स्थानीय दुकानदार लाडले ने बताया कि घटना अहले सुबह हुई है। आग कैसे लगी इसका पता तो नही चल पाया लेकिन ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीच सड़क पर ही पलट गई। आग की लपटें भीषण थी। ट्रक के आगे का दोनों टायर पुल की रेलिंग में टक्कर की वजह से नदी में चला गया होगा।

अग्निशमन पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक में आलू लोड है। आलू भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि कोई हताहत नही हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link