न्यूजीलैंड के पास बदला लेने का मौका, ऑस्ट्रेलिया जीत दोहराना चाहेगा; बारिश की आशंका | New Zealand will face defending champions Australia, rain can spoil the fun of the match

0
0


सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। सुपर-12 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनरअप न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। सिडनी में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने शनिवार को वहां भारी बारिश की आशंका जताई है। इस मुकाबले में उतरते ही दोनों ही टीमों को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला याद आएगा। न्यूजीलैंड के पास फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया रिजल्ट दोहराते हुए जीत से शुरुआत करना चाहेगा। दुबई में हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए पहली बार खिताब जीता था। सबसे पहले उस मैच का ब्रीफ स्कोर देख लेते हैं। इसके बाद पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 के बारे में जानेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने एक-दूसरे के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की जीत हासिल की है। इसके बाद इस वर्ल्ड कप के लिए वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 6 रन से हार गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका ने हराया।

ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर टीम कॉम्बिनेशन
इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से और ज्यादा मजबूत हुई है। टीम के पास डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, मिलेच स्टार्क जैसे कई मैच विनर हैं। हालांकि, चोट ने कंगारुओं की प्लानिंग को कुछ झटके जरूर दिए हैं। 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस सिडनी में गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लगने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड करती है सरप्राइज
न्यूजीलैंड को बड़े टूर्नामेंट में अक्सर खिताब का दावेदार नहीं माना जाता। लेकिन पिछले कुछ ICC इवेंट्स में कीवी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। साथ ही उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले सीजन पर कब्जा जमाया।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्पिनर और बल्लेबाज दोनों को बहुत मदद करती है। बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल पाएंगे। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में दिक्कत होगी। पिच पर दोनों टीमें चेज करना पसंद करेगी। 160-170 के बीच स्कोर बनने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पॉसिबल प्लेइंग-11

कब और कहां होगा मैच

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दोपहर 12:30 बजे सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे।

(*टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार है*)

खबरें और भी हैं…

.



Source link