धोबीयानी तालाब में डूबने से गई जान, खेलने के दौरान तालाब में गिरा था | Dhobyani lost his life due to drowning in the pond in madhubani; bihar bhaskar latest news

0
0

मधुबनी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिणे गांव में शुक्रवार को धोबीयानी तालाब में डूबने से एक 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताते चले की यह घटना बालक खेलते खेलते कब तालाब के पास चला गया घर के लोगो को पता नहीं चला।

कुछ समय बीत जाने के बाद घर के लोगो ने बच्चे को नहीं देखा तो सभी घर के लोग परेशान हो गए। बच्चे की खोजबीन में इधर से उधर घूमने लगे बच्चे के खोजबीन के दौरान ही लोगो को तालाब के पानी में बच्चे का शव तैरते हुए देखा।

इसके बाद लोगो ने तैरते हुए शव को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तालाब से बाहर निकालने के बाद लोगो ने देखा की बच्चे की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है। वही इस घटना के बाद आस पास के लोगो मृतक के घर पर पहुंचकर रो रहे बिलख रहे परिवार को ढांढस बांध और आगे की प्रक्रिया में लग गए।

मृतक बच्चे के शव को परिवार के लोग और आस पास के लोगों ने बच्चे के शव को दफना दिया। वहीं, इस घटना में मृतक बच्चे की पहचान मो. दाउद अंसारी की पुत्र मो. सैफ हरिणे गांव निवासी के रूप में हुई।

खबरें और भी हैं…

.



Source link