दोनों टीमों पर जीत का दबाव रहेगा; जानिए पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और कम्पलीट प्रिव्यू | New Zealand vs Sri Lanka World Cup LIVE Score Update; Devon Conway Trent Boult Wanindu Hasaranga | NZ SL Playing 11

0
0


  • Hindi News
  • Sports
  • New Zealand Vs Sri Lanka World Cup LIVE Score Update; Devon Conway Trent Boult Wanindu Hasaranga | NZ SL Playing 11

स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में आज एक अहम मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी SCG में होगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 पर यह मैच शुरू होगा।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 टी-20 मैच हुए हैं। न्यूजीलैंड ने 10, जबकि श्रीलंका ने 7 जीते। साथ ही, एक मैच टाई जबकि एक बेनतीजा रहा।

दबाव में श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम अब तक इस टूर्नामेंट में मुश्किलों से गुजरी है। उसके तीन प्लेयर्स इंजर्ड हुए, जबकि बैटिंग लाइनअप क्लिक नहीं कर सकी। दाशुन शनाका की कप्तान वाली इस टीम ने दो मैच खेले हैं। उसे एक मुकाबले में जीत, जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-1 में श्रीलंका 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है। अगर उसे सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।

फॉर्म में है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम इस वक्त अच्छी लय में है। उसका टॉप ऑर्डर और इसमें भी खासतौर पर दोनों ओपनर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मिडल ऑर्डर में केन विलियम्सन जैसा वर्ल्ड क्लास बैटर है। बॉलिंग की बात करें तो इस फ्रंट पर कीवी टीम मजबूत है। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम इनका कमाल देख चुके हैं।

बारिश की आशंका नहीं
इस वर्ल्ड कप का मजा बारिश ने कुछ हद तक किरकिरा किया है। बहरहाल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के इस मैच के बारे में तस्वीर वेदर डिपार्टमेंट ने साफ कर दी है। इसके मुताबिक, बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी और ये उछाल भरे विकेट पर सीमर्स को मदद दे सकती है। गुनगुनी धूप के साथ तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका का फुल स्क्वाड

कैसा रहेगा विकेट की मिजाज
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की विकेट में अच्छा बाउंस और कैरी है। यहां स्ट्रोक प्लेयर्स को फायदा होगा, क्योंकि बॉल तेजी से बैट पर आती है। हालांकि, इसी विकेट पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। कुल मिलाकर हम एक हाईस्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
इस बात की संभावना कम है कि केन विलियम्सन विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करेंगे। दूसरी तरफ, श्रीलंका टीम एक स्पिनर हटाकर स्पेशलिस्ट बैटर को जगह दे सकती है।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा और प्रमोद मदुशन।

खबरें और भी हैं…

.



Source link