तेघरा में हुआ हादसा, पति-पत्नी घायल, बच्ची की हुई मौत | Accident happened in Teghra, husband and wife injured, girl died

0
0

बेगूसराय8 मिनट पहले

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पति पत्नी एवं बच्ची को रौंदा। इस हादसे में बच्ची की हुई दर्दनाक मौत। जबकि पति पत्नी हुए मामूली रूप से घायल। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के फरदी गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान फ़रदी गांव के रहने वाले बिकेश तांती का 2 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। जबकि घायल पत्नी की पहचान कविता देवी के रूप में हुई है।

घायल विकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम पत्नी और बच्ची को लेकर बगल के दुकान पर सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी सड़क पार कर रहे थे।उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को जबरदस्त धक्का मार दिया और स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गया। वही इस घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचा और सभी को आनन-फानन में उस जगह से उठाया। जिसमें पुत्री शिवानी की स्कॉर्पियो गाड़ी ने सिर पर चढ़ा दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी।

आनन-फानन में उस जगह से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेजी में था कि कुछ समझ नहीं पाया।और तीनों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।

फिलहाल इस घटना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link