पलामू9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ट्रक लेकर चोरी करने पहुंचे थे चोर,
पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। बाई पास रोड में सुरभि नगर के पास नेशनल हाइवे पर संचालित अपोलो टायर दुकान से पांच लाख रुपए के टायर लेकर चोर फरार हो गए हैं। घटना गुरुवार की देर रात हुई। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस संबंध में दुकान के मालिक कन्नी राम चौक निवासी आशीष कुमार अग्रवाल ने शहर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। चोर 12 चक्का वाले ट्रक से चोरी करने पंहूचे थे। रात 12:40 बजे चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद बेखौफ होकर दो घंटे तक दुकान में रखे टायर को निकाल कर ट्रक पर लोड करते रहे।सीसीटीवी में तीन चोर दिखे हैं। । जिसमें दो चोर टायर को चुराने में लगे थे। एक चोर ट्रक में रुक कर बाहर की गतिविधियों की निगरानी कर रहा था।चोर पूरी प्लानिंग के साथ सिर्फ ट्रक का टायर चुराने आए हुए थे।बैरिया चौक की ओर से ट्रक आया था जो 22 पीस ट्रक का टायर लेकर रेडमा की ओर भाग निकला। टायर का मूल्य पांच लाख रुपए है। दुकान मालिक को चोरी का पता शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे लगा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को मालिक ने अपने मोबाइल फोन से जोड़ रखा है। नींद से जागने के बाद दुकान के कैमरे को देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ और टायर गायब मिला। दुकान पहुंचकर पुलिस को चोरी की सूचना दी गई।