रांचीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

150 से ज्यादा बच्चे तो होगी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति
झारखंड में प्राथमिक स्कूलों में 30 हजार प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होगी। मिडिल स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति होगी। इनमें वैसे स्कूलों पर फोकस किया जा रहा है जहां 150 से ज्यादा बच्चे नामांकित हैं । स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
कई स्कूलों में नहीं है प्रिंसिपल
झारखंड में लगभग 22 हजार प्राथमिक स्कूल और 13 हजार मिडिल स्कूल हैं। मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो राज्य में 3296 मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद सृजित हैं। इनमें भी 82 में हेड मास्टर हैं बाकि स्कूलों में यह पद खाली है। इन स्कूलों में कोई वरिष्ठ शिक्षक इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। करीब 9,729 प्राथमिक विद्यालय अपग्रेड हुए थे। इनमें प्रधानाध्यापक के पद का सृजन अब भी नहीं हुआ है। विभाग सबसे पहले इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति करेगा, इसके बाद दूसरे स्कूलों पर विभाग फोकस करेगा। पिछले महीने से इन अपग्रेडेड स्कूलों में शिक्षकों के तीन-तीन पद यानि कुल 29,175 पद सृजित किये थे लेकिन इन स्कूलों को विज्ञान व गणित के 9729 , सामाजिक अध्ययन के 9729 वभाषा के 9717 पद सृजित हैं।
150 से ज्यादा बच्चे तो होगी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति
प्राथमिक स्कूलों में भी वैसे स्कूल जहां 150 से ज्यादा छात्र हैं वहां प्रधानाध्यापक नहीं है। इन स्कूलों में भी प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए स्पष्ट नियम हैं कि जहां 150 से ज्यादा विद्यार्थी होंगे वहां प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होगी। प्राइमरी स्कूलों में 150 से अधिक बच्चे होंगे वहां प्रधानाध्यापक का पद सृजित होना है। शिक्षा विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है, इस रिपोर्ट के आधार पर पद सृजन को लेकर विभाग फैसला लेगा ।