झारखंड एटीएस ने अपराधी अमन साव और सुजीत सिन्हा के ठिकानों पर की छापेमारी, जेल में बंद है अपराधी | Jharkhand ATS raids the locations of criminals Aman Sau and Sujit Sinha, the criminal is in jail

0
0


पलामू3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे  हैं टीम का नेतृत्व  - Dainik Bhaskar

एसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे  हैं टीम का नेतृत्व 

झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते ने अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी तेज कर दी है। पलामू जेल में बंद अपराधी अमन साव और दुमका जेल में बंद सुजीत सिन्हा के दो दर्जन ठिकानों पर एटीएस रात से ही छापेमारी कर रही है। शनिवार की सुबह छापेमारी के लिए टीम रवाना हुई है।

अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी

शुरुआती जानकारी के अनुसार पलामू के साथ- साथ गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़ औऱ लातेहार के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। इन दोनों अपराधियों के बाहरी कनेक्शन की तलाश की जा रही है साथ ही इनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। अपराधी जेल में रहकर भी अपना गैंग चला रहे हैं। कैसे और कौन इन तक मदद पहुंचा रहा है, एटीएस इसकी भी जांच कर रही है। अपने सहयोगियों के माध्यम से राज्य के कारोबारियों, कोयला क्षेत्र के ठेकेदारों को धमकाने और पैसा वसूलने के कई मामले सामने आये हैं।
एटीएस टीम को है विशेष अधिकार
एटीएस ऐसे संगठित अपराधों पर नियंत्रण के लिए गठित की गयी है। इस टीम को कई विशेष अधिकार दिये गये हैं। झारखंड की एटीएस टीम ने इससे पहले कुख्यात अमन श्रीवास्तव गैंग पर कड़ी कार्रवाई की थी. अब एटीएस ने इन दोनों अपराधियों को रहार पर लिया है। एटीएस ने अमन गैंग के कई अपराधियों को पकड़ा और उनके नेटवर्क को तोड़ दिया अब इन दोनों गुर्गों पर एटीएस की नजर पड़ी है और एटीएस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

एसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे हैं टीम का नेतृत्व
सूत्रों के अनुसार एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा इस पूरे अभियान को लीड कर रहे हैं। ध्यान रहे कि 20 जुलाई 2020 को सुरेंद्र कुमार झा ने ही रांची के एसएसपी रहते हुए अपराधी अमन साव को गिरफ्तार किया था। इस पूरे गिरोह के संबंध में इन्हें अच्छी जानकारी है। इनका नेटवर्क कैसे काम करता है, इस गैंग के काम करने का तरीका क्या है। एसपी सुरेंद्र कुमार झा इसे अच्छी तरह समझते हैं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link