- Hindi News
- Career
- Changes In JEE Advanced Syllabus, Added Statics, EM Waves And Polarization, Semiconductors Out
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के सिलेबस में बदलाव किया गया है। सिलेबस में ये बदलाव अगले साल होने वाले JEE Advanced एग्जाम के लिए किया गया है। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स तीन सब्जेक्ट के 2023 एग्जाम के लिए नया सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्वाइंट एडमिशन बॉडी (JAB) के नए सिलेबस का मतलब है कि जेईई एडवांस में अधिक चैप्टर होंगे और नए सिलेबस को जेईई मेन से जोड़ा गया है।
मैथ्स के सिलेबस में स्टैटिक्स शामिल
JEE Mains को क्रैक करने वाले टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स को हर साल जेईई एडवांस्ड में बैठने की परमिशन दी जाती है। जेईई एडवांस्ड के मैथ्स के सिलेबस में स्टैटिक्स को जोड़ा गया है। इसके बजाय ट्राएंगल के सॉल्यूशन को सिलेबस से बाहर कर दिया गया है। फिजिक्स के सिलेबस में सेमीकंडक्टर्स और कम्युनिकेशन को हटाया गया है। इसके अलावा, फिजिक्स के सिलेबस में फोर्स्ड एंड डैंप्ड ऑस्किलेशन, ईएम वेव्स और पोलराइजेशन को एड किया है।
पिछले सालों के बजाय कवर करना होगा ज्यादा सिलेबस
एक्सपर्ट्स का कहना है कि 11वीं के स्टूडेंट्स को IIT में एडमिशन लेने के लिए पिछले सालों के बजाय ज्यादा बड़े सिलेबस को कवर करना होगा। जेईई एडवांस्ड को जेईई मेन और सीबीएसई के सिलेबस के साथ जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि अब उन लोगों को अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव करना होगा, जो पहली बार में ही एडवांस्ड एग्जाम को क्लियर करने की तैयारी कर रहे थे।
जो स्टूडेंट्स सिर्फ जेईई एडवांस्ड पर फोकस करके तैयारी कर रहे थे। उन्हें अब नए टॉपिक्स को कवर करना होगा, जो पहले सिलेबस का हिस्सा नहीं था।
CEED और UCEED के लिए भी बदला सिलेबस
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही सिलेबस को बढ़ा दिया गया है, मगर एग्जाम आसान हो सकता है। आईआईटी से डिजाइन और संबंधित कोर्सेस की पढ़ाई करने के इच्छुक लोगों को भी एक नए फॉर्मेट के आधार पर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी। हालांकि, यह 2024 से लागू होगा। डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम CEED और UCEED के लिए, एक नया पेपर पैटर्न और सिलेबस पेश किया गया है।