मनीला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिलीपींस में एक कॉलेज के एग्जाम हॉल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वजह यहां एग्जाम लिख रहे छात्र-छात्राएं हैं। सभी स्टूडेंट्स ने एंटी-चीटिंग हैट पहनकर एग्जाम दिया।
लेगाजपी शहर के बिकोल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को हेडगियर पहनने के लिए कहा गया, जिससे वे दूसरों के पेपर नहीं देख पाएं। आसान शब्दों में कहा जाए तो- परीक्षा के दौरान होने वाली नकल को रोकने के लिए स्टूडेंट्स से हेडगियर पहनकर आने कहा गया था।

स्टूडेंट्स ने कार्डबोर्ड, अंडे की क्रेट और अन्य घरेलू सामान से एंटी-चीटिंग हैट बनाए।

कुछ छात्रों को हेलमेट पहने जबकि कुछ ने बड़ी टोपी और कुछ ने कार्डबोर्ड मिनियन पहना हुआ था।

BBC के मुताबिक, एक टीचर ने कहा कि वो चाहती थीं कि बच्चे ईमानदारी के साथ परीक्षा दें। इसलिए उन्होंने ये मजेदार तरीका ढूंढा।

परीक्षा के दौरान छात्रों ने ऐसी टोपी पहनी की सोशल मीडिया पर लोगों की भी हंसी छूट गई और लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

एक छात्र ने तो अपने चश्में में ही पेपर लगा लिया ताकि ध्यान न भटके। पेपर कुछ इस तरीके से लगाया कि नजर सिर्फ मछली की आंख यानी लक्ष्य पर ही रहे।