छठव्रतियों के बीच बांटा गया, 2 साल बाद हुआ था आयोजन | Divided among Chhathvratis, organized after 2 years in patna; bihar bhaskar latest news

0
0

पटना26 मिनट पहले

पटना सिटी के शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर में शुक्रवार को छठव्रतियों के बीच विशाल सारी वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहरी एवं ग्रामीण छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच लगभग 500 साड़ी का वितरण किया गया।

शक्तिपीठ पटन देवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस वर्ष पटन देवी मंदिर की तरफ से छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन मंदिर न्यास की तरफ से प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है। इस वर्ष किस का भव्य आयोजन किया गया।

महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि इस मौके पर पटना सिटी के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के व्रत करने वाली महिलाएं मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर फार्म का सारी ग्रहण की। मौके पर उपस्थित जल्ला इलाके के मीना देवी ने बताया कि वह वर्षों से यहां छठ पूजा करती आ रही है। मंदिर की तरफ से साड़ी प्राप्त हुआ है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link