चोरों ने कर ली चोरी, नगदी, मोबाइल, लैपटॉप सब ले गए | Thieves stole everything, took away cash, mobile, laptop

0
0

कटिहार8 मिनट पहले

कटिहार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीनसोप पाड़ा वार्ड संख्या 16 स्थित एक घर में चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 16 हजार नगद सहित रेडमी कंपनी की मोबाइल पर हाथ साफ किया है। घटना आज सुबह की है। घर के मुखिया विश्वजीत मंडल ने बताया कि घर के सभी सदस्य छठ पूजा की तैयारी में जुटे थे। सुबह 3:30 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। 3: 45 में कटिहार स्टेशन से घर पहुंचने के बाद घर के सभी सदस्य मुख्य दरवाजा बंद कर सो गए थे। उसके बाद चोरों ने मौका पाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया व चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी घर के सदस्यों को सुबह 7:00 हुई। इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गई है वही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा

पीड़ित विश्वजीत ने बताया कि मोहल्ले के बगल में भघवाबाड़ी के समीप जुआरियों व शराबियों का अड्डा लगा रहता है। पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने के कारण आए दिन मोहल्ले में चोरी की वारदात होते रहती है। वही दुर्गा पूजा के समय में भी पड़ोस के घर में चोरों ने लैपटॉप और नगद सहित अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया था, जिसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को पूर्व में भी दी जा चुकी है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

खबरें और भी हैं…

.



Source link