भागलपुर32 मिनट पहले
भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक पर गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक गुब्बारा बेचने वाले की सिलिंडर ब्लास्ट होने गुब्बारे वाले की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में पास मौजूद 6 अन्य लोग भी जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक शाम के वक्त काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सड़क पर काफी भीड़ जुटी हुई थी।
इसी दौरान नया बाजार चौक के समीप गैस वाला गुब्बारा बेच रहे व्यक्ति के आसपास भी काफी भीड़ जमा थी। इस क्रम में गैस सिलिंडर से गुब्बारा भरने के दौरान अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था,हादसे में गुब्बारा बेचने वाले रंजित मंडल की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके अलावा उसके 13 वर्षिय भतीजे सचिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया । अन्य पांच लोगों आंशिक रूप से जख्मी हुए है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजवाया। वहीं, घटना में घायल लोगों को भी अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनी बाग निवासी मांगन मंडल के 40 वर्षिय पुत्र रंजीत मंडल के रूप में की है।
गम्भीर रूप से जख्मी 13 वर्षिय भतीजे नंदकिशोर मंडल के पुत्र सचिन के रूप में पहचान हुई है और आंशिक रूप से जख्मी रामसर के निवासी रेखा शर्मा और बेटी वंशिका कुमारी व जेठानी अंजू शर्मा हुई है।वही मृतक रंजीत मंडल के दो बच्चों को भी हल्की छींट पड़ी है।
अन्य घायलों में रामसर निवासी रेखा शर्मा, उनकी 7 साल की पुत्री वंशिका और जेठानी अंजू शर्मा को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत पुलिस जांच में जुट गई है।