गिरिडीह20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सदर प्रखंड अंतर्गत जम्बाद स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के समीप गादी श्रीरामपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पाइप कई जगह लीकेज हाे गई है। जिससे पानी सड़क पर ही बह जा रहा है। मोहनपुर में सड़क पर पाइप लिकेज की वजह से दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और इस कारण सड़क पर आवाजाही करने वाले लोग इस गड्ढे की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
इस मामले को लेकर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने पाइपलाइन कार्य में लीकेज की वजह से मुख्य मार्ग पर हमेशा पानी का बहाव होता रहता है और लाेग भी इस गड्ढे से हमेशा पानी भरते रहते हैं। आलम यह है कि यहां लाेग अक्सर कपड़ा तक साफ ंकरते रहते हैं। यहां का पानी पीते ताे नहीं हैं लेकिन अन्य कामाें के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
इस कारण मुख्य मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 2 दिन पूर्व एक बाइक पर सवार 1 बच्चे और उसके माता-पिता उस गड्ढे की वजह से सड़क दुर्घटनाग्रस्त हाे गए। जिसमें बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस मामले को लेकर कई बार पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है लेकिन विभाग की ओर से अब तक किसी भी तरह से इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया।