कोल इंडिया और IOCL समेत यह 10 शेयर खरीदें, मिल सकता है दमदार रिटर्न | Diwali Muhurat Trading 2022; Best Stocks To Buy With Low Price, Tips & Tricks – Best Share Investment

0
0


  • Hindi News
  • Business
  • Diwali Muhurat Trading 2022; Best Stocks To Buy With Low Price, Tips & Tricks Best Share Investment

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में दिवाली के मौके पर छुट्टी होती है। लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। आज 24 अक्टूबर 2022 को शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। ब्लॉक डील सेशन 5.45 बजे से 6 बजे तक रहेगा, जबकि प्री-ओपनिंग सेशन शाम 6 बजे से लेकर 6.08 बजे तक होगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 50 साल पुरानी
शेयर बाजार में दिवाली के पर्व पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा करीब 50 साल पुरानी है। इस दिवाली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2079 की शुरुआत हो रही है। पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी कुछ ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं।

पिछले 2 हफ्तों में शेयर मार्केट में भारी उठापटक देखने को मिली थी। ऐसे में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि मुहूर्त ट्रेडिंग पर क्या खरीदें और क्या नहीं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग में कुछ अच्छे शेयर्स में पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अनुज गुप्ता आपको 10 ऐसे शेयर्स बता रहे हैं, जिनमें इस दिवाली पर निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

अच्छे शेयर्स में निवेश करके कमाएं पैसा
ऐसे समय में सही शेयर्स में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उनके अनुसार बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयर्स में इस समय पैसा लगाना सही रहेगा।

यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान शेयर बाजार निवेशकों को रखना चाहिए…

निवेश को ट्रैक करते रहें
जब आप कई तरह के एसेट में निवेश करते हैं, तो हो सकता है कि सभी निवेश को नियमित रूप से ट्रैक नहीं कर रहे हों। ऐसे में बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश को ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।

नुकसान में न बेचें शेयर
उतार चढ़ाव शेयर बाजार का स्वभाव है। निवेशकों को शेयर बाजार में आई गिरावट से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इसमें आपको अभी नुकसान हुआ है तो भी आपको नुकसान में अपने शेयर बेचने से बचना चाहिए, क्योंकि लॉन्ग टर्म में मार्केट में रिकवरी की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप अपने शेयर्स को लम्बे समय के लिए होल्ड करते हैं तो आपको नुकसान होने की उम्मीद कम हो जाएगी।

स्टॉक बास्केट रहेगी सही
आज कल स्टॉक बास्केट का कॉन्सेप्ट चल रहा है। इसके तहत आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और अपने सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं। इससे जोखिम कम हो जाता है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link