कोडरमा-गया रेलखंड पर अधेड़ का शव बरामद, शिनाख्त नहीं हो पाई | Middle-aged body recovered on Koderma-Gaya railway section, could not be identified

0
0


कोडरमा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोडरमा-गया रेलखंड पर लॉ कॉलेज के समीप अप लाइन के किनारे समीप पोल संख्या 397/19 के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तिलैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार धनबाद कंट्रोल के जरिए यह सूचना दी गई थी कि उक्त स्थल पर एक शव पड़ा है, जिसके बाद रविवार की सुबह आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, जहां पाया कि एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव अप रेल लाइन के किनारे पड़ा है, जिसके बाद इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधेड़ के ट्रेन की चपेट में आने से मौत की संभावना नहीं दिख रही है। गौरतलब हो कि गत दिनो पूर्व घटना स्थल के आसपास से ही पुलिस ने एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया था, जो दो टुकड़े में बंटा था। हालांकि इस मामले में भी युवक के ट्रेन से कटने की संभावना नहीं जताई गई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link