मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
नियुक्ति पत्र पाकर खुश हुए अभ्यर्थी।
मुजफ्फरपुर में आज 123 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से इसका उद्घाटन किया। मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद अजय निषाद, सांसद वीणा देवी, विधायक रामसूरत राय और जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री के हाथों अभर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थी काफी खुश हुए। इस दौरान बैंक, डाक विभाग, CRPF समेत कई विभागों में युवक और युवतियों को नियुक्ति पत्र दी गई।
देश सेवा करने की अपील
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा की PM मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास कर रहा है। उन्होंने जो 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। उसकी शुरुआत आज हो गई है। आज 75 हजार युवाओं को नौकरियां मिली है। ये सिर्फ PM मोदी के कारण मुमकिन हो सका है। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को धन्यवाद दिया और उनसे देश सेवा करने की अपील की। वहीं संजय जायसवाल ने कहा की ये तो शुरुआत हुई है। देखते जाइए। भारत सरकार ने देखा की कहां कहां नौकरियां खाली है। वहां नौकरियां दी गई है। हर क्षेत्र में देश तरक्की और विकास की ओर अग्रसर है।
अभ्यर्थियों ने कहा- मेहनत का फल मिला
भास्कर ने कुछ अभ्यर्थियों से बात की। उन्होंने कहा की ये कड़ी मेहनत का फल मिला है। नौकरी पाकर काफी खुश हैं। जिस क्षेत्र में रहेंगे देश की सेवा करेंगे। पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। युवा अभ्यर्थियों ने कहा की नौकरियों की कमी नहीं है। लेकिन, इसके लिए आपको काफी मेहनत और सच्ची निष्ठा रखनी पड़ेगी।