कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 2024 की तैयारी करें, फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार बैठक में शामिल

0
0


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी नेताओं के साथ बैठक हुई। इसमें नेकां के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी ने भाग लिया।सोनिया ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के बीच चाहे आपसी मतभेद हों मगर देशहित में हमें इससे ऊपर उठकर एक साथ काम करना होगा। संसद के भीतर ही नहीं, बाहर भी एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। सोनिया ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी दलों को व्यवस्थित रूप से तैयारी करनी होगी ताकि देश को संवैधानिक मूल्यों में आस्था रखने वाली सरकार देने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। ममता बनर्जी ने भी निजी हितों को दरकिनार कर विपक्ष के एकजुट होने की बात का समर्थन किया। अखिलेश को छोड़कर सोनिया की वर्चुअल बैठक में विपक्ष की लगभग सभी पार्टियों के बड़े नेता न केवल शामिल हुए बल्कि विपक्षी एकजुटता की पहल को आगे बढ़ाने पर हामी भरी और इसके सियासी स्वरूप को ठोस आकार देने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।

Posted By: Navodit Saktawat

Show More Tags

.



Source link