नवादा40 मिनट पहले
नवादा में छठ पूजा को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसी को लेकर विधायक आरजेडी के विभा देवी को जानकारी मिली कि कई घाटों पर साफ सफाई बेहतर नहीं की गई है। जिसके बाद वह घाट की निरीक्षण की। जहां विधायक ने कहा कि 72 लाख रुपया सफाई के नाम पर आता है यह पैसा कहा जाता है।
विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द पूरी तरह सफाई होना चाहिए नहीं तो इसकी शिकायत भी हम करेंगे। मोती बीघा सूर्य मंदिर घाट पर अंदर में बिना सफाई किए हुए तालाब में पानी भरने का कार्य पूरा किया जा रहा है। छठ घाट पर पहुंचने वाली व्रती महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा नहीं है।

विधायक ने कहा कि छठ पूजा में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. इस पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाए से शुरू हो गया है और अब तक बेहतर सफाई देखने को नहीं मिल रहा है। मैं खुद भी पर्व करती हूं लेकिन यहां की लचर व्यवस्था के कारण हमें खुद बाहर निकाल कर आ कर देखना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि सभी घाटों पर जोर शोर से सफाई चल रहा है वहीं अगर पदाधिकारी ने कहा कि हर जगह पूरी तरह बेहतर सफाई की जा रही है। लेकिन आलम देखने को मिला जब विधायक पहुंची तो घाट पर ही जबरदस्त गंदगी सामने ही नजर आ रहा है।