औरंगाबाद से वाराणसी के लिए रिजर्व की थी कार, अहरौरा में चालक को उतार कर भागे थे | The car was reserved for Varanasi from Aurangabad, drove off the driver in Ahraura

0
0


मिर्जापुर44 मिनट पहले

मिर्जापुर में कार लेकर भागने वाले गिरफ्तार।

मिर्जापुर की अहरौरा पुलिस ने महाराष्ट्र की चोरी हुई कार के साथ महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कार के साथ बाइक, तमंचा और दो चाकू बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद से वाराणसी जाने के लिए कार रिजर्व कराकर चले थे और अहरौरा में चालक को उतार कर कार लेकर भाग निकले थे।

एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद के राजकुमार सखाराम गवाई ने थाने में गुरुवार को अपनी कार चोरी होने की शिकायत की थी। उसने बताया कि कार को औरंगाबाद से वाराणसी के लिए रिजर्व कार से चले थे। अंकुर ढाबा के पास कार को लेकर एक महिला समेत 6 सवार भाग निकले। चालक की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई और उनका पीछा करते हुए बिहार से कार के साथ पकड़ा।

मिर्जापुर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

मिर्जापुर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों की हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोजपुर बिहार के पुरुषोत्तम मिश्रा, शशि रंजन उर्फ कन्हैया पांडेय, किरण देवी, वाराणसी के मेराज हाशमी, मोनू सोनकर और बलिया के प्रियांशू सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के वाहनों से वह वारदात को अंजाम देते थे, ताकि पकड़े जाने का कोई डर न हो। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी हिस्ट्री खंगालने में लगी है।

15 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा
एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 15 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में अहरौरा थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, विरेंद्र कुमार राय के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी राजेश चौबे और एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link