- Hindi News
- Career
- NTPC Limited Recruitment For 864 Graduate Engineer Posts, Candidates Should Apply Till 11th November
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एनटीपीसी लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के तौर पर ग्रेजुएट इंजीनियर की भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया है। कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और माइनिंग में कुल 864 ईईटी की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के आधार पर किया जाएगा।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 28 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 11 नवंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 280
- मेकेनिकल इंजीनियर – 360
- इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर – 164
- सिविल इंजीनियर – 30
- माइनिंग इंजीनियर – 30
योग्यता
उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित विषय में फुल-टाइम इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी तय है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को गेट 2022 परीक्षा में पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों व सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ntpc.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।