उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

0
0


चमोली गढ़वाल: उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह भूस्खलन होने से 5 लोग दबे गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम जब तक लोगों की निकालती, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

चमोली जिले के थराली पैनगढ़ गांव में शनिवार सुबह अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और भूस्खलन हो गया। जिसमें पांच लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने रेस्क्यू टीम को रवाना किया। जिस पर अगस्तमुनि पोस्ट के हेड कांस्टेबल हरीश बंगारी रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को मलबे से बाहर निकाला, तब तक एक महिला की मौत हो चुकी थी। बाकी चार लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया है। जहां इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।
इनपुट-रजनीश कुमार



Source link