इलेक्ट्रिक सामान लदा हुआ था, गंभीर हालत में एक को पटना रेफर किया गया | Electric goods were loaded, one was referred to Patna in critical condition; bihar bhaskar latest news

0
0

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jamui
  • Electric Goods Were Loaded, One Was Referred To Patna In Critical Condition; Bihar Bhaskar Latest News

जमुई5 घंटे पहले

जमुई में पटना से इलेक्ट्रिक का सामान लेकर देवघर जा रहा एक पिकअप वाहन के चालक को नींद आ गई। वह सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दिया। जिससे वाहन पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान छपरा जिले के पहलेजा शाहपुर दियारा निवासी सुदीश राम का पुत्र दिनेश राम के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दिनेश शुक्रवार को पटना से इलेक्ट्रिक का समान लेकर पिकअप वाहन के जरिए झारखंड के देवघर जा रहा था। जैसे ही उसका वाहन जमुई- देवघर मुख्य मार्ग के चकाई के समीप पहुंचा। तभी वाहन चला रहे चालक को नींद आ गई।

इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link