आज से रिटेलर पटखा दुकानदारों को मिलेगा लाइसेंस, SDM ऑफिस के बाहर किया था हंगामा | Only green firecrackers will be sold in Bhagalpur, Retailer cracker shopkeepers will get license from today, there was a ruckus outside the SDM office

0
0

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Only Green Firecrackers Will Be Sold In Bhagalpur, Retailer Cracker Shopkeepers Will Get License From Today, There Was A Ruckus Outside The SDM Office

भागलपुरएक घंटा पहले

भागलपुर में आज से सभी पटाखे के रिटेलर दुकानदारों को लाइसेंस मिलने शुरू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए बीते दिन ही निर्देश दे दिए थे। दरअसल पटाखा बेचने के लिए अब तक लाइसेंस नही मिलने की वजह से विक्रेता काफी नाराज थे। नतीजन सभी विक्रेताओं ने शुक्रवार को एसडीएम के दफ्तर के बाहर खूब हंगामा किया।

सभी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। सभी लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दिवाली के महज दो दिन पहले भी जब लाइसेंस नही मिली तो दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में एसडीएम के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। जिसके बाद सभी रिटेलर दुकानारो को शनिवार से लाइसेंस देने का निर्देश दिया गया।

देरी की वजह से दुकानदारों में आक्रोश

पटाखा विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि हमलोग पिछले 15 दिनों से लाइसेंस के लिए दौर रहे थे। लेकिन अभी तक नही मिला है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले ही हमलोग को लाइसेंस मिल जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि अब लाइसेंस मिलेगा भी तो उतनी कमाई नही हो पाएगी। भला दो दिन में कितना पटाखा बिकेगा। सुनील ने बताया कि हमलोग पहले से एफिडिफिट बनवा रखे थे। लेकिन उसका फॉर्मेट चेंज हो गया है।

आज से मिलेंगे टेंपरोरी लाइसेंस

भागलपुर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि डीएम सर के निर्देशानुसार आज से सभी रीटेलर को लाइसेंस दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन देना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को टेंपरोरी लाइसेंस ही दिया जाएगा। साथ ही भागलपुर के लिए सख्त निर्देश है कि यहां केबल ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

.



Source link