आखिरी दो ओवर का हर बॉल एक मैच था; 20 मिनट,1 नो, 2 वाइड, 3 छक्के और इमोशन | Every ball of the last two overs was a match; 20 min, 1 no, 2 wide, 3 sixes and emotion

0
0


मेलबर्न3 घंटे पहले

टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का मैच ‘कॉमेडी ऑफ एरर’ के एक एपिसोड की तरह था। जैसे रोलर कोस्टर राइड हो।

वैसे तो पूरा मैच ही ऐसा था, लेकिन आखिरी दो ऑवर का हर बॉल एक मैच सरीखा रहा। ये दो ओवर 20 मिनट के थे। उसमें 15 बॉल, 1 नो, 2 वाइड, 3 छक्के, 2 बार मैच का रुकना और फिर बहुत सारा इमोशन शामिल था। लेकिन, लॉजिक कुछ भी नहीं।

मैच आखिर होते ही पहले पांड्या और फिर विरोट से मैदान पर कमेंट्री कर हरे इरफान ने पूछा कि कैसे कर लिया? दोनों ने आसमान की ओर गीली नजरें उठाईं और बोले- ‘पता नहीं, सब उसका करम।’

पूरे मैच में दोनों टीमें हारने कोशिशें करती रही। आखिर में पाकिस्तान के मुकाबले एक गलती कम करके टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। ये गलतियों क्यों हुईं इसके बारे में भी बात करेंगे पहले इन गलतियों या फेहरिश्त निकाल लेते हैं।

शुरुआत पाकिस्तान की पारी के साथ
मैच की पारी में पाकिस्तान के स्टार ओपनर बाबर & रिजवान फ्लॉप रहे। पाकिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में पिछले दो साल में जितनी बॉल खेली हैं उसका 70% हिस्सा इन दोनों ने ही खेला है। मतलब ये कि या तो बार या फिर रिजवान और कई दोनों 14वें-15वें ओवर तक बैटिंग करते हैं। लेकिन, इस बार चार ओवर के अंदर दोनों पवेलियन पहुंच चुके थे।

वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों सबसे कंसिसटेंट बल्लेबाज माने जा रहे बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट हुए। यानी खाता भी नहीं खोल सके।

वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों सबसे कंसिसटेंट बल्लेबाज माने जा रहे बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट हुए। यानी खाता भी नहीं खोल सके।

शान-इफ्तिखार ने पारी संभाल दी लेकिन, अगले चार बल्लेबाजों ने फिर लुटिया डुबोई
चार ओवर में 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा देने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट किया। लगा कि इसके बाद जो बल्लेबाज आएगा वह फाइट करेगा। लेकिन, अगले 29 रन में चार विकेट और गिर गए। शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज और आसिफ अली इस तरह खेल रहे थे मानों उन्हें तुरंत मेलबर्न से वापस लाहौर की फ्लाइट पकड़नी हो।

पाकिस्तान का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर ऐसे ढेर हुआ कि इस तरह से ढेर होने में ताश के पत्ते भी शरमा जाएं। 29 रन बनाने में चार विकेट गिरे थे।

पाकिस्तान का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर ऐसे ढेर हुआ कि इस तरह से ढेर होने में ताश के पत्ते भी शरमा जाएं। 29 रन बनाने में चार विकेट गिरे थे।

पाकिस्तान को 130-135 पर रोक सकते थे लेकिन अफरीदी से छक्के खा लिए
इसके बाद गलती करने की बारी टीम इंडिया की थी। पाकिस्तान के 7 विकेट 120 रन पर गिर गए थे। अनुमान था कि अगले 10-15 रन बनाने में ऑलआउट हो जाएगा। लेकिन, फिर हमारे गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ से छक्के खाने लगे। मैच से पहले ये दोनों हमारे लिए गेंद के साथ खतरा माने जा रहे थे लेकिन यहां इन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया। अफरीदी ने 8 गेंद पर 16 रन बना दिए। वहीं, रउफ ने 4 गेंद पर 6 रन बनाए। इनकी छोटी लेकिन अहम पारियों के दम पर पाकिस्तान 159 रन तक पहुंच गया।

शाहीन अफरीदी को बॉल से कहर बरपाना था लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। अलबत्ता उन्होंने बैट के साथ जरूर कमाल किया और 8 गेंद पर 16 रन जड़ दिए।

शाहीन अफरीदी को बॉल से कहर बरपाना था लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। अलबत्ता उन्होंने बैट के साथ जरूर कमाल किया और 8 गेंद पर 16 रन जड़ दिए।

इंडिया के स्टार ओपनर ने भी कहा- मेनु भी नै टिकना …और लौट गए पवेलियन
पाकिस्तान की पारी रोलर-कॉस्टर राइड की तरह ऊपर-नीचे होते हुए 159 रन तक जरूर पहुंची लेकिन भारत की बैटिंग लाइनअप के सामने यह स्कोर भी मामूली लग रहा था। लेकिन, भारतीय ओपनर्स मानों मैच को रोमांचक बनाने का इरादा लेकर उतरे थे। राहुल और रोहित दोनों 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर 10/2 हो गया और आसान सा टारगेट हम फैंस को एवरेस्ट नजर आने लगा।

हमारे ओपनर केएल राहुल ने मानों कसम खा रही हो कि वे बड़े मैच में रन नहीं बनाएंगे। इस बार 4 रन बनाकर आउट हुए। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 रन बनाए थे।

हमारे ओपनर केएल राहुल ने मानों कसम खा रही हो कि वे बड़े मैच में रन नहीं बनाएंगे। इस बार 4 रन बनाकर आउट हुए। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 रन बनाए थे।

सूर्या और अक्षर ने क्या किया समझ ही नहीं आया
इतना काफी नहीं था कि दुनिया के नंबर-2 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने से पहले सूर्या ने 9 गेंदें खेली थीं और उनका स्ट्राइक रेट 166 का था। लेकिन, हमारे सूर्या इस मुकाबले से पहले इस साल 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने शायद यही सोचा कि धीमी बल्लेबाजी कर रहा हूं थोड़ी और तेजी लाता हूं। टीम मुश्किल में थी फिर भी वे अपर कट जैसा रिस्की शॉट खेलकर रिजवान को कैच थमा बैठे। भारत के थिंक टैंक ने अक्षर पटेल को प्रोमोट किया। इस सोच के साथ कि वे मिडिल ओवर्स में पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज पर अटैक करेंगे। मजे की बात देखिए ये दोनों स्पिनर्स अटैक पर आते इससे पहले हमारे अक्षर भाई कोहली के साथ गफलत की वजह से रन आउट हो गए। प्लानिंग धरी की धरी रह गई।

अक्ष पटेल को सरप्राइज पैकेज के तौर पर नंबर-5 पर भेजा गया था लेकिन रन आउट होकर वे खुद सरप्राइज हो गए।

अक्ष पटेल को सरप्राइज पैकेज के तौर पर नंबर-5 पर भेजा गया था लेकिन रन आउट होकर वे खुद सरप्राइज हो गए।

अब बारी आई गलती रोकने की और ये किया विराट और पंड्या ने
आखिरकार। पूरे मैच में चला आ रहा गलतियों का सिलसिला थमा। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने सूझबूझ से काम लिया और 18 ओवर तक भारत का स्कोर 129/4 था और आखिरी 12 गेंदों पर 31 रन की जरूरत थी।

फिर रउफ का धागा खुल गया
भारत की पारी का 19वां ओवर लेकर हारिस रउफ आए। उन्होंने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए। भारत को अब 8 गेंद पर 31 रन की जरूरत थी। यहां विराट ने रउफ की गेंदबाजी का धागा खोल दिया। पांचवीं गेंद उन्होंने ऐसा छक्का जमाया जिसे विशेषज्ञ अभी से शॉट ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं। छठी गेंद पर एक और छक्का। पाकिस्तान सन्न और भारत जीत की ओर।

अब गलती की बारी पंड्या की थी
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रन बनाने थे और हार्दिक पंड्या 40 (37) रन बनाकर क्रीज पर थे, लग रहा था एक-दो छक्के मारकर ये मैच जीत लिया जाएगा। लेकिन जैसा कि पहले आपको बताया जा चुका है दोनों ही टीमों में हार की होड़ लगी थी, पहली बॉल पर ही हार्दिक आउट हो गए। हार्दिक गए तो कार्तिक आए और हिट करने की जगह सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक दी, ओवर की दूसरी बॉल पर कोहली ने 2 रन लिए। अब 4 बॉल में 13 रन बनाने थे।

अब नर्वस होने की बारी पाकितानी टीम की थी, नवाज ने कमर की ऊंचाई से ऊपर एक फुलटॉस फेंकी जो कि नो बॉल करार दी गई। इस बॉल पर कोहली ने छक्का मारा और भारत को 7 रन मिल गए। अब 3 बॉल में 6 रन चाहिए थे, जिनमें से एक फ्री हिट थी। नवाज इतने पर भी नहीं माने और फ्री हिट को भी वाइड फेंककर एक और रन तोहफे में दे दिया। नवाज ने फिर से फ्री हिट वाली गेंद फेंकी जिस पर कोहली बोल्ड हो गए लेकिन भागकर तीन रन ले लिए। अब 2 बॉल में 2 रन बनाने थे।

स्पिनर्स के बारे में माना जाता है कि वे एक्स्ट्रा रन कम देंगे लेकिन मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। इस वजह से यह ओवर 9 गेंद का हो गया।

स्पिनर्स के बारे में माना जाता है कि वे एक्स्ट्रा रन कम देंगे लेकिन मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। इस वजह से यह ओवर 9 गेंद का हो गया।

अब डगमगाने की फिर से बारी टीम इंडिया की थी, स्ट्राइक पर कार्तिक थे जो ओवर की 5वीं गेंद पर स्टंप हो गए और जीत पाकिस्तान की तरफ खिसका दी। लेकिन पाकिस्तान भी कहां मानने वाला था, नवाज ने उधर से जिम्मेदारी संभाली हुई थी और स्ट्राइक पर मौजूद अश्विन को तोहफे में एक वाइड देकर जीत फिर टीम इंडिया की तरफ बढ़ा दी। अब एक गेंद पर सिर्फ एक रन चाहिए था, जैसा कि हमने पहले कहा कि भारत ने एक गलती कम की, अश्विन ने गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर 1 रन ले लिया। इस तरह टीम इंडिया एक कम गलती कर मैच जीत गई।

आखिर में बात करते हैं इस मैच में दोनों ओर से इतनी गलतियां हुई क्यों। इसका जवाब एक शब्द का है….दबाव। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच होता ही ऐसा। इसे एक आंकड़े से समझ लीजिए। इस मैच में पाकिस्तान और भारत ने मिलकर पूरे 40 ओवर में 319 रन बनाए। आज की तारीख में टी-20 क्रिकेट में दोनों पारी मिलाकर यह बेहद साधारण स्कोर है। लेकिन, रोचक यह है कि इतना स्कोर इससे पहले किसी भी टी-20 वर्ल्ड के किसी भी भारत-पाकिस्तान मैच में नहीं बना था। यानी ये दोनों टीमें इससे पहले भी दबाव में ऐसी ही गलतियां करती रही हैं और आखिर में कम गलती करने वाली टीम जीत जाती है। जैसे इस मैच में टीम इंडिया जीत गई।

टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
पाकिस्तान को विराट ने हरा दिया:53 बॉल में 82 रन, आखिरी ओवर में सिक्स; सब पलट दिया

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत-PAK मैच का आखिरी ओवर, हर बॉल सांस रोकने वाली:1 नो और 2 वाइड से 9 गेंद का हो गया ओवर; 2 बार खेल रुका

विराट क्लिक करें

भारत की जीत के टॉप-5 मोमेंट्स:रोहित ने कोहली को कंधें पर उठाया, फूट-फूट कर रोए हार्दिक

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जब-जब खेला जाता है ये सिर्फ साधारण क्रिकेट मैच नहीं होता, इसके साथ लोगों के जज्बात भी जुड़े होते हैं। ये लोग सिर्फ फैंस नहीं होते, मुकाबले में पार्टिसिपेट कर रहे खिलाड़ी भी होते हैं। रविवार को पाक पर जीत के बाद खिलाड़ी भी अपने जज्बात रोक नहीं पाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दशकों याद रहेगी कोहली की पारी:पाक के खिलाफ टीम ने 67 रन बनाए, विराट ने अकेले 82 रन ठोक दिवाली गिफ्ट दिया

मशहूर कवि कुंवर नारायण की पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.



Source link